आगंतुक गणना

4518809

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH, Lucknow organized training programme on Rejuvenation and after-care of mango, guava and aonla orchards

भा.कृ.अनु.प.- के.उ.बा.सं. लखनऊ द्वारा आम, अमरूद एवं आंवला का जीर्णोद्धार एवं रखरखाव विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा “आम, अमरूद एवं आंवला का जीर्णोद्धार एवं रखरखाव” विषय पर दिनांक 11-15 जनवरी, 2020 के दौरान एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 16 जनपदों यथा खंडवा, रीवा, उज्जैन, मुरैना, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, झाबुआ, राजगढ़, जबलपुर, पन्ना, हरदा, खरगौन, बुड़हनपुर, धार, शिवपुरी के 20 उद्यान प्रसार अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद एवं आंवला के जीर्णोद्धार और गुणवत्तायुक्त उत्पादन हेतु प्रौद्योगिकी के बारे में संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा शैलेंद्र राजन ने अपने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न आम की जीर्णोद्धार तकनीक की विशेष चर्चा की जो कि देश के विभिन्न भागों में फैल चुकी है। उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित फलों की विभिन्न क़िस्मों की भी चर्चा की जिनके प्रसार की मध्य प्रदेश में बहुत अच्छी संभावनाएं हैं| मध्य प्रदेश की बागवानी से जुड़ी समस्याओं और उसके सम्भावित समाधान को भी उन्होंने रेखांकित किया। संस्थान के द्वारा विकसित आम अमरूद एवं आंवला के जीर्णोद्धार एवम उत्पादन तकनीक के बारे में विभिन्न वैज्ञानिकों ने न सिर्फ जानकारी दी बल्कि प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर व्यावहारिक पक्षों को भी प्रशिक्षुओं के सामने रखा।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश की बागवानी सम्बंधी समस्याओं यथा आम, अमरूद में काट छांट एवम छत्र प्रबंधन, आम में गुम्मा व्याधि, आम में अनियमित फलन, आंवले एवम अमरूद में अफलन की समस्या आदि की चर्चा कर समाधान की अपेक्षा की। पाठयक्रम निदेशक डा. सुशील कुमार शुक्ल एवं कार्यक्रम के समन्वयक डा. दुष्यंत मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को नर्सरी, मैंगो पैक हाउस, जीर्णोद्धारित बागों आदि का भ्रमण भी कराया । कार्यक्रम में कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow organized a five day long training programme on “Rejuvenation and after-care of mango, guava and aonla orchards” during Jan 11-15, 2021 for the Rural Horticulture Extension Officers from various districts of Madhya Pradesh. The training was sponsored by Directorate of Horticulture, Bhopal, MP. Twenty officers from 16 districts of M.P., namely Khandwas, Rewa, Ujjain, Morena, Guna, Hoshangabad, Narsingpur, Jhabua, Rajgarh, Jabalpur, Panna, Harda, Khargaun, Burhanpur, Dhar, Shivpuri participated in the training. During the training, lectures and practical exercises pertaining to rejuvenation of fruit crops and production technology and post harvest management were given by the scientific faculty of the institute.

On the occasion, Director of the Institute, Dr Shailendra Rajan, underlined about rejuvenation technology developed by the institute which has not only spread to different parts of the country but has made major impact in various mango growing belts. He also stressed the need for popularizing various fruit varieties of mango, guava, bael developed by ICAR-CISH in Madhya Pradesh. Various horticultural problems and possible solutions were also discussed in the training.

The problems of canopy management and pruning in fruits, mango malformation, alternate bearing, unfruitfulness in aonla and guava, etc were raised by participants in the state. The course director Dr. Sushil Kumar Shukla and coordinator, Dr. Dushyant Mishra left no stone unturned in coordinating and facilitating the participants to make the training successful. Visit to nursery, Mango Pack House and rejuvenated mango orchards were also facilitated by the coordinators. The programme was conducted in accordance of MHA guidelines of Covid-19.